सार्वजनिक भूमि से कब्जा नहीं हटाया तो दर्ज होगी एफआईआर, भू-माफिया घोषित किया जाएगा
आजमगढ़ : सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले 145 लोगों को एसडीएम सदर ने चिह्नित किया है। उन्होंने बेदखली का आदेश जारी करते हुए तहसील में सूची चस्पा की है। ताकि संबंधित व्यक्ति समय से खुद अपना कब्जा हटवा ले। यदि कब्जेदार समय रहते नहीं हटाए तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा और उन्हें भू-माफिया घोषित किया जाएगा।
अवैध कब्जा हटवाने के लिए शासन ने सख्त निर्देश जारी किया है। कोर्ट से भी लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं। इसे जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने गंभीरता से लिया और एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में खलिहान, पौधारोपण, नवीन परती, बंजर, भीटा, पोखरी, सौरहन, खाद गड्ढा, नाला, देवस्थान, चकमार्ग व गड़ही की भूमि पर हुए अवैध कब्जा को हटवाया जाए। डीएम के निर्देश पर सदर तहसील के एसडीएम सुनील कुमार धनवंता ने ऐसे 145 लोगोंं को चिह्नित कर बेदखली का आदेश जारी किया है। इसके बाद भी कब्जेदार जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं। एसडीएम ने ऐसे लोगों की सूची तहसील के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराया है।
एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि एक सप्ताह के अंदर कब्जा नहीं खाली होगा तो तहसील प्रशासन खुद पुलिस फोर्स के साथ वहां जाएगा और कब्जा हटवाएगा। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा और भूमाफिया के रूप में घोषित किया जाएगा।
No comments