पलायन की घटना के बाद बम्हौर पहुँचे एसएसपी, लिया हालातों का जायजा
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर में हाल ही में सामने आए पलायन प्रकरण को लेकर एसएसपी हेमराज मीना ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव के लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। स्थानीय निवासियों ने सीओ सदर आजमगढ़ की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए वर्तमान स्थिति को सामान्य बताया। गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीणों में विश्वास का माहौल बना है।
एसएसपी ने बताया कि गांव में सुरक्षा को लेकर अस्थायी पुलिस चौकी खोली गई है। स्थाई पुलिस चौकी स्थापित किए जाने के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि मिलते ही स्थायी चौकी का निर्माण कराया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न न हो। पुलिस प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। एसएसपी ने बताया कि मौके पर गांव में जाकर निरीक्षण किया गया। स्थिति सामान्य है। ग्रामीण भी पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
बम्हौर गांव में तीन जून को राकेश पुत्र बरछू की शादी थी। गांव में लावा परछन के लिए जा रहीं महिलओं के डांस का वीडियो बनाने और छींटाकशी करने को लेकर विवाद हा गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर 20 लोगों को घायल कर दिया था। इस मामले में संदीप कन्नौजिया की तहरीर पर पुलिस 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस अब तक ग्राम प्रधान समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गांव के 40 हिंदू परिवारों ने घटना के बाद पलायन की चेतावनी देते हुए "मकान बिकाऊ हैं" के पोस्टर लगा दिए थे। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। घटना के दो सप्ताह बाद भी सात आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

No comments