Breaking Reports

चकबंदी में अनियमितता बरतने पर राजस्व निरीक्षक निलंबित



आजमगढ़ : गहजी गांव में चकबंदी में अनियमितता बरतने पर राजस्व निरीक्षक राधारमन दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीडीसी की जांच के बाद के की गई है। 15 दिन पहले एक कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया में अधिकारियों पर अनियमितता का आरोप लगाया था। मंत्री ने डीएम को मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

डीएम के निर्देश पर 29 जून को डीडीसी चकबंदी रामकिशोर चकबंदी अधिकारियों के साथ गहजी में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी थीं। इस दौरान किसानों ने बताया कि था कि चकबंदी ऑफिस में पैसों वालों की सुनवाई होती है। बिना पैसे के पीड़ित की बात कोई सुनने वाला नहीं है। उनका आरोप था कि चक मार्ग की जमीन को पैसा लेकर आवंटित कर दिया गया है। इस बीच दो पक्षों में तीखी झड़प भी हुई थी। डीडीसी चकबंदी रामकिशोर ने बताया कि गहजी गांव में चकबंदी प्रक्रिया में डीएम के निर्देश पर जांच में राजस्व निरीक्षक की संलिप्तता पाई गई थी। मामले में राजस्व निरीक्षक राधारमन को निलंबित कर दिया गया है।

No comments