ज़मीन विवाद को लेकर भाजपा नेता और डॉक्टर आमने-सामने, तोड़फोड़ और तनाव की स्थिति
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर हर्रा की चुंगी निवासी भाजपा नेता मयंक गुप्ता और डॉक्टर नदीम अहमद के बीच भूमि विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार शाम को हुए घटनाक्रम के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे डॉक्टर नदीम अहमद अपने लगभग 50 समर्थकों के साथ बलरामपुर स्थित उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान कार्यालय का गेट गैस कटर से काटा गया, गेट पर लिखा नाम तेजाब से मिटाया गया, और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़कर उठा ले जाया गया।
मयंक गुप्ता का यह भी कहना है कि कार्यालय में स्थापित मूर्ति को खंडित कर उसे भी साथ ले जाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर हमलावरों ने उनके शुभचिंतकों के साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद होने की बात कही गई है।
घटना के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकश श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और मयंक गुप्ता को अपने साथ ले गए। वहीं, दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर भी कोतवाली में डटे रहे।
डॉ. नदीम अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि जून 2025 में उन्होंने बलरामपुर मौजा में लगभग 7500 वर्गफीट भूमि खरीदी थी, जिस पर वे निर्माण कार्य करा रहे थे। डॉक्टर नदीम का आरोप है कि मयंक गुप्ता अपने 15–20 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों व ठेकेदार को धमकाते हुए काम बंद करने को कहा।
शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा पक्षपात और हिंसा के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अदालत द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश का पालन करते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। दोनों पक्षों के हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
No comments