Breaking Reports

अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 22 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार



आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर वाहन से 69.812 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी सेहदा अंडरपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान की गई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली। जांच में पता चला कि कंटेनर में बांस के बीच छिपाकर गांजा रखा गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अरसद अली बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के राइमानगला गांव तथा सैदुल इस्लाम असम के दरांग जिला के दलगांव थाना क्षेत्र के खारपुरीहवी गांव निवासी के रूप में हुई है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे बांस की आड़ में गांजा पैक कर अन्य राज्यों में ले जाते थे और फिर उसे छोटे पैकेटों में बेचते थे। दोनों आरोपी असम में लंबे समय तक रह चुके हैं, जहां से वे विभिन्न सामानों की डिलीवरी का कार्य करते थे। इसी दौरान वे नशा तस्करी में लिप्त हो गए।

गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कंधरापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में सीओ नगर शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, निरीक्षक अपराध भगत सिंह यादव सहित थाना कंधरापुर, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।

No comments