भूमाफिया और रंगदारी से त्रस्त ग्राम प्रधान पति की गुहार, डीआईजी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकसहदानियाल गांव में रंगदारी और भूमाफिया के आतंक से त्रस्त ग्राम प्रधान पूनम देवी के पति संजय कुमार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। लंबे समय तक शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद उन्होंने 23 अगस्त को डीआईजी को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। डीआईजी के आदेश पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजय कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही दुर्गा भारती, विजय कुमार (निवासी चकसहदानियाल), रघुवंशी उर्फ रग्घु (निवासी देवापार) और ताईब (निवासी सोरैया हाफिज) मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहे हैं। ये सभी भूमाफिया के रूप में सक्रिय हैं और स्थानीय लोगों से जबरन रंगदारी वसूलते हैं।
संजय का कहना है कि 9 अगस्त 2025 को इन लोगों ने सुरतापुर गांव के बाहर उन्हें रोककर जबरन एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में वसूल लिए और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। संजय ने आरोपियों की आपराधिक प्रवृत्ति और पुराने आपराधिक इतिहास का भी उल्लेख किया और आशंका जताई कि वे कभी भी उनके या उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं।
पहले जीयनपुर कोतवाली में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से निराश संजय कुमार ने उच्चाधिकारियों का रुख किया। डीआईजी के संज्ञान लेने के बाद अब जीयनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि “ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें डीआईजी साहब के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

No comments