Breaking Reports

जिलाधिकारी ने मूसेपुर आश्रम पद्धति और अटल आवासीय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, खामियां मिलने पर की बड़ी कार्यवाई

 


आजमगढ़ : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय मूसेपुर और अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, छात्रावास की सुविधाओं और अध्यापकों की उपस्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

मूसेपुर आश्रम पद्धति विद्यालय में जिलाधिकारी ने कक्षा 6, 8, 11 और 12 के छात्रों से पढ़ाई, कक्षाओं की नियमितता और अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि कुछ अध्यापक समय पर नहीं आते और पढ़ाई भी संतोषजनक नहीं होती। भोजन की गुणवत्ता और खेलकूद की सुविधाओं को लेकर भी छात्रों ने असंतोष व्यक्त किया।



निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तीन अध्यापकों की अनुपस्थिति दर्ज की, जिनमें से दो ने छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया था, जबकि एक का पत्र नहीं मिला। जिलाधिकारी ने संबंधित अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। उन्होंने चावल की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सप्लाई करने वाली फर्म को नोटिस जारी कर पांच प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया और सैंपल जांच हेतु एकत्रित कराए।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस विषय में छात्र फेल हुए हैं, उनके अध्यापकों की संविदा समाप्त करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। जिलाधिकारी ने छात्रावास में बुखार से पीड़ित छात्रों का हालचाल लिया और उपचार की व्यवस्था पर संतोष जताया।

छात्रावास एवं स्कूल के बाहर संपर्क मार्ग पर जल जमाव एवं गड्ढा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल खंड विकास अधिकारी एवं प्रधान से संपर्क स्थापित करके ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में ठीक नहीं हुआ तो संबंधित के विरुद्ध या जो भी जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन में जिलाधिकारी ने परिसर, छात्रावास, एकेडमिक ब्लॉक और मेस का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विद्यालय प्रबंधन ने बायोलॉजी और मैथ्स के अध्यापकों की कमी की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, सहायक श्रमायुक्त और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments