आयुष्मान कार्ड में आजमगढ़ प्रदेश में चौथे स्थान पर, 38 आशाओं पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण सहित कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
आयुष्मान कार्ड निर्माण में आजमगढ़ की प्रदेश में चौथी रैंक: जिलाधिकारी ने जिले की इस उपलब्धि पर संतोष जताया, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने और भुगतान का नियमानुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया।
अंत्योदय कार्डधारकों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड: जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड अवश्य बनाया जाए ताकि वे योजना का लाभ ले सकें।
जननी सुरक्षा योजना में निष्क्रिय आशाओं पर कार्रवाई: वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली 38 आशाओं के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि कार्य न करने वालों के स्थान पर सक्रिय और जिम्मेदार आशाओं को प्राथमिकता दी जाए। जिलाधिकारी ने आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिलकर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़ाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि विशेष रूप से एमआर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमआर-1 और एमआर-2 टीकाकरण कवरेज को 95% से ऊपर ले जाने के निर्देश दिए गए।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को कार्य में सुधार लाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजीज अंसारी, एसीएमओ डॉ0 उमाशरण पाण्डेय, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments