आवास दिलाने के बहाने महिला से 80 हजार के आभूषण ठगे, फर्जी चेक देकर फरार हुए जालसाज
आजमगढ़ : जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। दो अज्ञात बाइक सवार जालसाजों ने महिला को सरकारी योजना का झांसा देकर सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए और फर्जी चेक थमाकर फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खालीसपुर निवासी मुमताज अहमद, जो शादी-विवाह में बाजा बजाने का काम करते हैं, सोमवार को घर पर नहीं थे। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक मुमताज की पत्नी शाहजहां के पास पहुंचे और खुद को सरकारी आवास योजना का सर्वे करने वाला कर्मचारी बताया।
उन्होंने महिला को झांसे में लेते हुए कहा कि उसका आवास स्वीकृत हो गया है, लेकिन उसे लाभ पाने के लिए 6,000 रुपये जमा करने होंगे। जब महिला ने नगद पैसे देने में असमर्थता जताई, तो ठगों ने आभूषण लेकर बाद में लौटाने की बात कही। महिला विश्वास में आ गई और अपने सोने-चांदी के गहने जालसाजों को सौंप दिए। बदले में ठगों ने उसे ₹3,40,000 का एक चेक दिया, जो बाद में फर्जी निकला। चेक लेकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शाम को जब मुमताज घर लौटे तो पत्नी ने घटना की जानकारी दी। दंपति ने आसपास तलाश की लेकिन जालसाजों का कोई पता नहीं चला।
पीड़ित परिवार के अनुसार, जालसाजों के हाथ लगे गहनों की कीमत लगभग ₹80,000 है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है और जालसाजों की पहचान में जुटी है।
No comments