Breaking Reports

बिना मान्यता चल रही थीं कक्षाएं: एडीआईओएस ने बिलरियागंज में दी कार्रवाई की चेतावनी



आजमगढ़ : शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते बिलरियागंज स्थित जेबीएम पब्लिक स्कूल में चल रही बिना मान्यता की कक्षाओं का भंडाफोड़ हुआ है। सह जिला विद्यालय निरीक्षक (ADIOS) वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को किए गए निरीक्षण में यह अनियमितता सामने आई।

एडीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के पास केवल प्राथमिक स्तर (कक्षा 5 तक) की मान्यता है। इसके बावजूद स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई कराई जा रही थी, जो शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन है। यह स्थिति गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आती है।

वीरेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से कक्षा 6 से 12 तक की सभी कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया। साथ ही, स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की अवैध शैक्षणिक गतिविधि दोहराई गई, तो प्रबंध तंत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments