Breaking Reports

पांच साल में 49 करोड़ खर्च, लेकिन गांव में कुछ नहीं बदला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा



आजमगढ़ : ब्लॉक बिलरियागंज के ग्राम लाडो में विकास कार्यों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों पर 49 करोड़ रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

शिकायतकर्ताओं में विश्राम चौहान पुत्र स्व. सतई चौहान, रामकेवल, कोमल, रामभवन चौहान, शिवचंद यादव, सदावृक्ष गोंड सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। उनका कहना है कि पिछले पांच वर्षों में ग्राम लाडो में विकास के नाम पर 49 करोड़ रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी ठोस कार्य नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज तक कोई पक्की सड़क नहीं बनी, जिससे रोजाना राहगीरों को परेशानी होती है। बारिश के दिनों में कच्चे रास्तों पर जलजमाव हो जाता है, छोटे बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते हैं और प्रसव व आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में मरीजों को एक किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है। इस दौरान चोरी का भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि 24 विकास कार्यों के नाम पर राशि निकाली गई, लेकिन न तो सड़क बनी, न नाली, न ही इंटरलॉकिंग पथ और न ही पथ प्रकाश की व्यवस्था हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस कथित घोटाले की जांच कराई जाए, संबंधित प्रधान और अधिकारियों से दुरुपयोग की गई राशि की रिकवरी हो और उसे वास्तविक विकास कार्यों पर खर्च किया जाए।

No comments