Breaking Reports

गृह मंत्रालय से मिली साइबर अलर्ट रिपोर्ट, पुलिस ने फेसबुक यूजर पर दर्ज किया मुकदमा


आजमगढ़ : गृह मंत्रालय से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के बाद जिले के सरायमीर क्षेत्र में साइबर क्राइम से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। फेसबुक पर अश्लील वीडियो सामग्री अपलोड करने के आरोप में स्थानीय युवक मोहम्मद दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से NCMEC (National Center for Missing & Exploited Children) के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर यह मामला प्रकाश में आया है।

 पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त पत्र में बताया गया है कि मोहम्मद दानिश निवासी: 61, चुडीहार साउथ, सरायमीर के मोबाइल नंबर से लिंक एक फेसबुक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री साझा की गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर साइबर क्राइम सेल, रानी की सराय, द्वारा थाना सरायमीर को तत्काल विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद सरायमीर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

साइबर क्राइम सेल, रानी की सराय ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि रिपोर्ट में उल्लिखित साक्ष्यों को एकत्र कर, प्रमाणित प्राधिकार पत्र और पेन ड्राइव के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी में संवेदनशील डाटा उपलब्ध कराया जाए।

सरायमीर थाना प्रभारी निहार नंदन ने पुष्टि की कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल करने से जुड़ा है। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।

No comments