Breaking Reports

7 दिन से लापता तीन बच्चे गाजियाबाद में सुरक्षित मिले, परिजन और पुलिस टीम रवाना



आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भाटिनपारा गांव से 23 अगस्त की शाम को लापता हुए तीन बच्चों को गाजियाबाद में सुरक्षित पाया गया है। बच्चों के मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस की टीम गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई है।

बता दे कि 23 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे भाटिनपारा गांव की पानी की टंकी के पास खेलने गए पवन (14) पुत्र हरिराम, आलिया (6) पुत्र दिलावर और योगेंद्र (12) पुत्र धर्मेंद्र अचानक लापता हो गए थे। बच्चों के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास के गांवों और नहरों में उनकी तलाश शुरू की। डूबने की आशंका को देखते हुए नहर का पानी तक बंद कर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इस घटना के बाद फूलपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया था। लगातार प्रयासों के बावजूद बच्चों की कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी, जिससे परिवारजन बेहद चिंतित और व्याकुल थे।

शनिवार की शाम राहत की खबर तब आई जब गाजियाबाद के सहारा तिराहे के पास तीनों बच्चे योगेंद्र की दादी से अचानक मिल गए। योगेंद्र पूर्व में गाजियाबाद में अपनी दादी के साथ रह चुका था, संभवतः इसी जानकारी के आधार पर तीनों बच्चे ट्रेन से वहां पहुंच गए थे। हालांकि, दादी के घर का सही पता न मालूम होने के कारण वे रास्ता भटक गए थे।

सौभाग्य से योगेंद्र की दादी से उनकी मुलाकात हो गई और बच्चों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई। इस सूचना के बाद फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक पुलिस टीम परिजनों के साथ गाजियाबाद रवाना हो चुकी है। बच्चों के मिलने की खबर से गांव में खुशी का माहौल है। कई दिनों से परेशान परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

No comments