आजमगढ़ में PET 2025 परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप, डीएम ने की समीक्षा बैठक
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर आजमगढ़ में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हरिऔध कला केन्द्र में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों ने हिस्सा लिया।
डीएम ने बताया कि PET परीक्षा 6 व 7 सितम्बर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 48,384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 26-26 सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि 10 सेक्टर और 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आरक्षित रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम (फोन: 05462-297477) भी स्थापित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा संचालन व सुरक्षा हेतु दो एजेंसियां लगाई गई हैं। 95% अभ्यर्थी अन्य जनपदों से होंगे, इसलिए पार्किंग की उचित व्यवस्था कराई जाए। लगभग 1500 दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए रैम्प की सुविधा अनिवार्य होगी। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक परीक्षार्थी नहीं होंगे, सीटिंग प्लान कक्ष के बाहर लगाया जाएगा।
बरसात की स्थिति को देखते हुए जलभराव रोकने की व्यवस्था करने व दूरस्थ केन्द्रों के लिए परिवहन विभाग से बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे 48 घंटे पूर्व लग जाने चाहिए। बॉयोमेट्रिक कराने वाली टीम की सूची पहले उपलब्ध कराई जाए तथा रिजर्व मशीन भी रखी जाए। निरीक्षकों की ड्यूटी लिखित में लगाकर पहले से सूचित किया जाए।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी समय से ड्यूटी पर पहुंचे। पर्याप्त पुलिस बल, महिला-पुरुष कांस्टेबल तैनात रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति व वॉटर लीकेज रहित कक्ष सुनिश्चित किए जाएं। अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा समय से दो घंटे पहले शुरू होगा और परीक्षा से 30 मिनट पूर्व द्वार बन्द कर दिया जाएगा।
डीएम रविन्द्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष, सुरक्षित और सकुशल सम्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या मीडिया में कोई नकारात्मक सूचना न फैले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी अधिकारी मिलकर परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएंगे।
इस कार्यशाला में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसडीएम संत रंजन, एसीएमओ डॉ. अजीज अंसारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, एआरटीओ अतुल कुमार यादव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
No comments