Breaking Reports

पिस्टल की नोक पर जन सेवा केंद्र संचालक से 50,000 की लूट



आजमगढ़ : जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। कूबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से पिस्टल की नोक पर 50,000 रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश मौके से भाग गए।

दरियापुर नवादा गांव निवासी  पीड़ित शाह आलम पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। सोमवार देर रात वह अपने केंद्र को बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान कूबा पीजी कॉलेज के पास पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया। शाह आलम ने बदमाशों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए बदमाशों ने उसका रुपये से भरा बैग छीन लिया और थप्पड़ मारते हुए फरार हो गए।

सूचना मिलने पर मेहनाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

No comments