मेजवां दौरे पर शबाना आजमी ने की ग्रामीण विकास और बालिका शिक्षा पर चर्चा, SDM को दी समस्याओं की जानकारी
आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी ने अपने तीन दिवसीय गृह प्रवास के तीसरे दिन रविवार को मेजवां वेलफेयर सोसाइटी की सचिव नम्रता गोयल के साथ निजामाबाद के परसहां गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता, प्रसिद्ध शायर व गीतकार स्व. कैफी आजमी के संघर्षों में साथ देने वाले हरिमंदिर पांडेय और उनके परिवार से मुलाकात की।
विकास और शिक्षा पर केंद्रित रहा दौरा
इसके बाद एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार और सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने रविवार को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी उनके पैतृक गांव मेजवा स्थित फतेह मंजिल मुलाकात की। इस दौरान गांव के सर्वांगीण विकास और बालिकाओं की शिक्षा पर चर्चा हुई। शबाना आजमी ने एसडीएम से गांव के गंदे पानी की निकासी सहित अन्य विकास पर चर्चा की। कुंवर नदी तक नाली न होने के चलते खेत में गंदा पानी जमा होने के चलते संक्रामक रोग फैल सकते हैं। इस पर एसडीएम ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कैफी आजमी के कार्यों को दी पहचान
शबाना आजमी ने बैठक के दौरान अपने पिता द्वारा स्थापित मेजवां वेलफेयर सोसाइटी, कैफी आजमी गर्ल्स कॉलेज, चिकनकारी सेंटर, और कंप्यूटर शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों का उद्देश्य गांव की बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है।
बालिकाओं की शिक्षा पर दिया विशेष जोर
उन्होंने सनबीम स्कूल की प्रिंसिपल और डायरेक्टर सुभ्रा गुप्ता से आग्रह किया कि स्कूल के बच्चों को मेजवां वेलफेयर सोसाइटी के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कराया जाए ताकि उनका बौद्धिक और सामाजिक विकास हो सके। इसके साथ ही उन्होंने रामानंद सरस्वती पुस्तकालय, जोकहरा का जिक्र करते हुए कहा कि बालिकाओं को इस पुस्तकालय का दौरा जरूर कराया जाना चाहिए, जिससे उन्हें नवीनतम जानकारी और संसाधनों की उपलब्धता हो सके।

No comments