मनरेगा में 3.78 लाख रुपये की की धांधली, सेवानिवृत्त अधिकारी समेत 4 दोषी, डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
आजमगढ़ : विकास खंड जहानागंज के ग्राम पंचायत कुंजी में मनरेगा के तहत पोखरी खुदाई कार्य में भारी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता रामनवल पुत्र हरीराम की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इस प्रकरण की गहन जांच करवाई, जिसमें करोड़ों के घोटालों की राह पर एक और मामला जुड़ गया।
जिला स्तरीय अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों की संयुक्त जांच टीम ने पाया कि पोखरी की खुदाई का कार्य जमीन पर शुरू ही नहीं हुआ, जबकि रिकॉर्ड में इसे पूरा दिखाकर मनरेगा मस्टररोल और मापपत्र (एमबी) के आधार पर चार किस्तों में कुल 3,78,713 रुपये का भुगतान कर दिया गया था।
दोषी पाए गए चार अधिकारी
जांच में सामने आया कि यह राशि चार अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़े से निकाली गई। इन पर निम्नलिखित धनराशि के दुरुपयोग का आरोप सिद्ध हुआ:
जनार्दन सिंह (तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी, सेवानिवृत्त): ₹75,777
राजेश कुमार (सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी): ₹49,245
मनोज कुमार सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी): ₹1,25,022
प्रमोद कुमार सिंह (तकनीकी सहायक): ₹1,25,022
जांच आख्या में इन चारों अधिकारियों को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया गया है। इस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।

No comments