50 हजार के इनामी गोतस्कर वाकिफ का हुआ दफन, तैनात रही पांच थानों की पुलिस
आजमगढ़ : मुठभेड़ में ढेर 50 हजार का इनामी गोतस्कर वाकिफ के शव को दफनाने के दौरान तैनात रही पांच थानों की पुलिस। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव निवासी 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात गोतस्कर वाकिफ उर्फ वाकिब का अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक कब्रिस्तान में किया गया। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।
प्रशासन की ओर से मृतक का शव उसकी मां याकूब को सौंपा गया। इसके बाद गांव के प्रधान शकील अहमद और ग्रामीणों की मौजूदगी में वाकिफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पूरे इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार की सुबह रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास एसटीएफ, स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने वाकिफ को मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान उसके तीन साथी मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक, वाकिफ पिछले कई वर्षों से गोवंश तस्करी के अवैध कारोबार में सक्रिय था और नेपाल बॉर्डर के रास्ते गोतस्करी करने वाले गिरोह का सरगना था।
वाकिफ ने 2015 में अपने पहले मुकदमे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद अरशद, राकेश उर्फ राका, जावेद, मेराज, सुरेंद्र यादव, शहजादे उर्फ छेदी, मोहम्मद आकिल, हसीम उर्फ शेरू और शकील उर्फ भीमा जैसे अपराधियों का गिरोह गठित किया था। उसके खिलाफ अब तक 67 आपराधिक केस दर्ज हैं।

No comments