Breaking Reports

बरदौर का ताला तोड़कर प्रतिबंधित पशु काटने वाले अन्तर्जनपदीय ₹25,000 का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल



आजमगढ़ : थाना अतरौलिया पुलिस ने आज शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। बरदौर का ताला तोड़कर रात में दो प्रतिबंधित पशु को काटने के मामले में आरोपी था। इस मामले में पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना अतरौलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरथानी में राजू की बरदौर का ताला तोड़कर रात में दो प्रतिबंधित पशु को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट दिया गया था तथा छोड़कर अन्य अवशेष को उठा ले जाया गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

 18 नवंबर को थाना अतरौलिया पुलिस टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों इरफान निवासी कौड़ाही, थाना बसखारी, अंबेडकर नगर व शहजादे आलम उर्फ निवासी मोहल्ला अब्दुल कलाम नगर, कस्बा अतरौलिया को घटना में प्रयुक्त 02 चापड़ व 10,500 रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

इसी क्रम में आज भोर में चेकिंग के दौरान थाना अतरौलिया पुलिस द्वारा सुखीपुर अंडरपास के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन की ओर से कटका–अम्बेडकरनगर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी तथा उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वही अन्य अभियुक्त आरिफ पुत्र इरफान अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें सक्रिय हैं।

घायल इनामिया अभियुक्त की पहचान करीम निवासी – रफीउल्लाहपुर (रन्नू खां का पुरा), थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर के रूप में की गयी। इलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया है। करीम के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस व अवैध मांस बिक्री से अर्जित ₹3,200/- बरामद किया गया।

पुलिस की पूछताछ में करीम ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर ग्राम गोरथानी में राजू की बरदौर का ताला तोड़कर रात में दो प्रतिबंधित पशु को काट दिया था।

No comments