Breaking Reports

बेटी की हत्या के आरोपी समेत 3 शस्त्र धारकों का लाइसेंस किया निलंबित, अब तक कुल 16 के खिलाफ हुई कार्रवाई



आजमगढ़ : जिले के देवगांव थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अपनी पुत्री की गोली मारकर हत्या और उसके मित्र को घायल करने के मामले में मुख्य आरोपी नीरज कुमार सिंह का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जनपद के दो अन्य शस्त्र धारकों के लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं।

इस कार्रवाई के बाद जिले में कुल 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जा चुके हैं। दो दिन पूर्व ही एसएसपी ने 13 शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त किए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधी प्रवृत्ति के शस्त्र धारकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिन व्यक्तियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और जिनके कृत्यों से जनसुरक्षा व लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो रहा है, उनके पास शस्त्र रखना जनहित में अनुचित है।

देवगांव थाना क्षेत्र के पकड़ी खुर्द निवासी नीरज कुमार सिंह के पिस्टल, बिलरियागंज थाना क्षेत्र निवासी भावारायपुर पट्टी टंडन राय आजम पुत्र मुस्ताक अहमद का रिवाल्वर व फूलपुर थाना क्षेत्र के सबाना मोड़, कस्बा फुलपुर निवासी अफरोज अहमद पुत्र मु. युसुफ के पिस्टल का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

एसएसपी ने कहा, “जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से समाज में भय या असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

No comments