Breaking Reports

SIR जांच में बड़ी लापरवाही: एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित



आजमगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आने पर बूढ़नपुर तहसील के लेखपाल-सह-सुपरवाइजर धनराज राम को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

धनराज राम को तहसील बूढ़नपुर के पांच मतदान केंद्रों पर सुपरवाइजर नियुक्त किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि इन्होंने अब तक संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को गणना प्रपत्र तथा मतदाता सूची मैपिंग उपलब्ध नहीं कराई थी। निर्वाचन कार्य में इस घोर लापरवाही और शासकीय दायित्वों के निर्वहन में विफल रहने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया।

साथ ही, नायब तहसीलदार वन्दना वर्मा द्वारा थाना अतरौलिया में इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण विशेष पुनरीक्षण अभियान में ऐसी लापरवाही को प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।

No comments