Breaking Reports

मां को आधी रात आया फोन—"बचाइए उसे!"… फिर हुई दर्दनाक हत्या, प्रेमिका के पिता और भाई गिरफ्तार



आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की उसके प्रेमिका के परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को पोखरे में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ लालगंज भूपेश पांडे और इंस्पेक्टर देवगांव विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बुधवार को गोताखोरों के जरिए शव को पोखरे से बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के दौना गांव निवासी 21 वर्षीय ईदू पुत्र इरफान का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ईदू मंगलवार को घर से अचानक लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली देवगांव में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक की मां शकीना को मंगलवार की रात करीब ढाई बजे प्रेमिका का फोन आया और रोते-बिलखते हुए कहा कि अपने लड़के को बचा लीजिए, नहीं यह लोग उसे मार देंगे और फोन काट दिया। परेशान मां ने परिजनों को जगाया। 

इसके बाद वह लोग थाने पहुंचे लेकिन मोबाइल की लोकेशन नहीं मिलने से घटनास्थल का पता नहीं चल सका। तभी दौरान गांव के ही ईदू के एक दोस्त ने बताया कि वह कुछ दिन पहले पकड़ी खुर्द गया था। इस सूचना पर परिजन बुधवार को पकड़ी खुर्द पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल लिया कि उन्होंने ईदू को पीटकर मार डाला है और शव पोखरी में फेंक दिया है। तब पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पोखरी से शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


मामले में प्रेमिका के पिता उमाशंकर और भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पोखरे में शव मिलने की सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह और सीओ लालगंज भूपेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में ईदू के भाई रफू की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।


एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से एक दिन पूर्व ही लड़के के गायब होने पर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जब इसकी जांच की गई तो शक की सुई प्रेमिका के परिजनों की ओर घूमी। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments