डॉक्टर पर हमले के बाद बड़ा एक्शन…, दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
आजमगढ़ : जिले के माहुल में चिकित्सक पर हुए हमले के मामले में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह को उनकी लापरवाही भारी पड़ गई। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने कार्य में शिथिलता बरतने और घटना के बाद पीड़ित के साथ गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के आरोप में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने चौकी पर तैनात एक सिपाही अंचल सिंह को भी लाइन हाजिर किया है।
माहुल में एक नवंबर को चिकित्सक डाॅ. वीरेंद्र प्रजापति बदमाशों के हमले में घायल हो गए थे। घटना माहुल चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई थी। घायलावस्था में वे बदमाश से लड़ गए थे और उसके असलहे को छीन लिया था। घटना के बाद वहां पहुंचे चौकी प्रभारी सुधीर सिंह ने असलहे को अपने कब्जे में लेने के बजाय घायलावस्था में ही असलहा लेकर चिकित्सक को अकेले ही अहरौला थाने पर भेज दिया था, जिससे लोगों में उनके प्रति आक्रोश था।
इसके पहले भी फरीदपुर गांव में नोएडा के जेलर सुरजीत सिंह और प्रिंसिपल अविनाश सिंह के घर और कंदरी में हुई चोरी सहित कई मामलों में चौकी प्रभारी घटना के बाद सहयोगात्मक रवैया अपनाने के बजाय पीड़ितों से ही उलझ गए थे। जिससे क्षेत्र के लोग उनसे काफी नाखुश थे।
क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक ने माहुल पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर सिंह और वहां के एक आरक्षी अंचल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य अनुपालन में जहां भी शिथिलता मिलेगी, वहां संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।

No comments