आजमगढ़ पुलिस ने मोबाइल बरामदगी में रचा इतिहास, प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान, एएसपी को किया गया सम्मानित
20 महीनों में 2,445 मोबाइल फोन बरामद, एएसपी ग्रामीण चिराग जैन को दिल्ली में किया गया सम्मानित
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर उपलब्धि दर्ज की है। मोबाइल बरामदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आजमगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। बीते 20 महीनों में पुलिस ने खोए या चोरी हुए कुल 2,445 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को वापस सौंपे हैं।
भारत सरकार के संचार मंत्रालय (Ministry of Communication) के अंतर्गत दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication-DoT) द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) Portal पर मोबाइल फोन रिकवरी में उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जनपद आजमगढ़ पुलिस को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन को प्रदान किया गया।
एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि फरवरी 2024 से अब तक सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से पुलिस ने लगभग 11 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें वर्ष 2024 में 1,224 और 2025 में 1,221 मोबाइल फोन शामिल हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पूरी पुलिस टीम की मेहनत, निरंतरता और कर्तव्यनिष्ठा को दिया।
इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा (Presentation) भी दिया गया, जिसमें बताया गया कि — आजमगढ़ पुलिस ने समन्वित टीमवर्क, तकनीकी दक्षता, त्वरित कार्रवाई एवं नागरिक सहभागिता के माध्यम से मोबाइल रिकवरी में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम एवं चोरी मोबाइल ट्रैकिंग मामलों का त्वरित निस्तारण कर, नागरिकों को समयबद्ध राहत प्रदान की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने कहा कि — “यह सम्मान आजमगढ़ पुलिस के हर उस अधिकारी व कर्मी के परिश्रम और तकनीकी दक्षता का परिणाम है, जिन्होंने तकनीक को जनसेवा का सशक्त माध्यम बनाया। हमारा लक्ष्य केवल मोबाइल बरामद करना नहीं, बल्कि नागरिकों का विश्वास अर्जित करना है।”
उल्लेखनीय उपलब्धि
आजमगढ़ पुलिस द्वारा अब तक कुल 2445 एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन (वर्ष 2024 से अब तक), जिनकी कुल कीमत लगभग ₹6 करोड़ 11 लाख है, को बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। केवल वर्ष 2025 में अब तक 1194 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। हाल ही में 177 एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹44 लाख) की बरामदगी कर स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
यह उपलब्धि प्रोएक्टिव टेक्निकल ट्रेसिंग सिस्टम, थाना-स्तरीय CEIR नोडल अधिकारी प्रणाली तथा नागरिक जागरूकता अभियानों के माध्यम से संभव हुई है।

No comments