गन्ना खरीद में लापरवाही पड़ी भारी, मुख्य गन्ना अधिकारी निलंबित
आजमगढ़ : दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के मुख्य गन्ना अधिकारी भीम कुशवाहा को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ ने जांच में लापरवाही मिलने पर निलंबित कर दिया है।
बीते 17 दिसंबर को निलंबन के बाद उनको लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। अभी तक मुख्य गन्ना अधिकारी के पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। चीनी मिल परिक्षेत्र के किसानों की शिकायत थी कि उनका गन्ना क्रय करने में नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है। इस समस्या को जन प्रतिनिधियों ने भी सठियांव पहुंचकर प्रबंधन तंत्र के सामने रखा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ ने मामले की जांच करवाया।
जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मुख्य गन्ना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। इससे चीनी मिल के प्रबंधतंत्र में हडकंप मचा हुआ है। चीनी मिल के जीएम विकास सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर जांच हुई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर ऊपर से कार्रवाई हुई है।

No comments