फूलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 07 पशु चोर किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी फुलपुर, के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक फूलपुर नागेश उपाध्याय मय हमराहीयान को दिनांक आज बृहस्पतिवार को रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ पशु चोरो का गैंग मुडियार के तरफ से दुर्वासा मोड की तरफ आ रहा है। यह गैग पिकप मे सवार है तथा इनके पास असलहे भी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दुर्वासा मोड़ पर एम्बुस लगाया गया जैसे ही समय करीब 03.00 बजे एक पिकप आती हुयी दिखायी दी। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से उन्हे रोकना चाहा परन्तु पिकप सवार बदमाशों ने अपने-अपने हाथ मे लिये असलहे से पुलिस के उपर जान मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुये किसी तरह पिकप को रोका और उसमे सवार कुल 07 पशु तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफल हुयी।
गिरफ्तार पशु तस्करों में मो0 हाफिज पुत्र वकील, असफाक अहमद पुत्र अखलाक, मो0 साजिद पुत्र अबरार ग्राम मुडियार थाना फूलपुर, साबिर पुत्र अबुल हसन ग्राम नेवादा फुलपुर, बैतुल्लाह पुत्र असफाक कस्बा थाना फूलपुर, दिलशाद पुत्र शमसाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर, सलमान पुत्र मंजूर ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद हैं। इस गैग के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 फायर शुदा कार, 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद फायर शुदा कार, 12 बोर, 02 अदद लोहे की राड, 03 अदद लाठी, 01 अदद टार्च, 01 बोरी इट पत्थर के टुकडे, 01 पिकप UP50AE0892 जामा तलाशी में 1350 रुपया बरामद हुये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन पर नम्बर दूसरा अंकित है और मांगे जाने पर रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दूसरे वाहन का दिखाया। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
यह गैग आधा दर्जन से अधिक की संख्या मे पिकप वाहन मे सवार होकर अवैध असलहो लाठी, डण्डा, ईट पत्थर के टुकडो के साथ नावक्त समय मे पशु चोरी के उददेश्य से घुमता है जब कही रास्ते मे कोई पशु (गाय, भैस, बकरी आदि) बधे मिलते है तो यह गैग आनन फानन मे उसे पिकप मे लादकर फरार हो जाता है। यदि कोई इनका विरोध या रोकने का प्रयास करता है तो ये फायरिंग और ईट पत्थर चलाने लगते है और फरार हो जाते है। इनका जनपद आजमगढ के विभिन्न थाना क्षेत्र के पशु पालको मे भय एवं आतंक व्याप्त है। जो आज थाना फूलपुर की सक्रियता और साहस के परिणाम स्वरुप गिरफ्तार हुये है।




No comments