Breaking Reports

400 ली0 अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार 6 फरार



आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी सगडी, सुधाकर सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी महराजगंज अश्वनी पाण्डेय मय हमराहीयान के द्वारा बुधवार को 7ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर स्थित मुर्गी पालन केन्द्र से अभियुक्त चन्द्रकेश उर्फ गुडडु पुत्र रामकरन यादव ग्राम हमीरपुर थाना महराजगंज आजमगढ को 400 लीटर (200.200 ली0 के 02 ड्रम) अवैध अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से इस अपमिश्रित शराब भण्डारण परिवहन एवं बिक्री करने वाले गैग के सदस्य राजेश यादव पुत्र बच्चा यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज, छन्नू यादव उर्फ मन्नू पुत्र लौटू यादव ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम ;बलई का पुरा, रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव ग्राम ग्राम नौवरार देवारा जदीद किता द्वितीय ;महाजी, सन्तलाल उर्फ सन्तू निषाद पुत्र जवाहर निषाद ग्राम देवारा जदीद नेता नगरी, सोनू यादव पुत्र तिल्ठू यादव ग्राम सैदपुर बर्जी थाना कन्धरापुऱ, राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज भागने मे सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान आज दिनांक आज बृहस्पतिवार को मा0 न्यायालय किया गया। 

बुधवार को थाना प्रभारी महराजगंज अश्वनी पाण्डेय मय हमराह को क्षेत्र मे मामूर रहते मुखबिर खास ने सूचना दिया कि ग्राम हमीरपुर मुर्गी पालन केन्द्र पर कुछ व्यक्ति अवैध अपमिश्रित शराब बेचने के लिये भण्डारण किये हुये है। बताये स्थान पर दविश दी गयी तो मुर्गी पालन केन्द्र पर अभियुक्त चन्द्रकेश उर्फ गुडडु 200.200 लीटर के 02 ड्रम मे कुल 400 लीटर अवैध अपमिश्रीत शराब के साथ गिरफ्तार हुआ तथा शेष अभियुक्तगण राजेश यादव, छन्नू यादव, रामनिवास, सन्तलाल, सोनू एवं राममिलन उपरोक्त भागने मे सफल रहे। पुछ-ताछ मे यह तथ्य प्रकाश मे आया कि राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया ग्राम बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज इस गैग का सरगना है जो अपने गैंग के अन्य सदस्यो के साथ घाघरा नदी के किनारे और उसके पास गोरखपुर क्षेत्र से भी अवैध अपमिश्रित शराब तैयार कर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे बिक्री के लिये अवैध परिवहन एवं भण्डारण करता है। उसी क्रम मे यह बरामदगी हुयी है। गैग सरगना राममिलन चौरसिया के विरुद्ध थाना बिलरियागंज मे अवैध अपमिश्रित शराब के परिवहन भण्डारण बिक्री के परिप्रेक्ष्य मे कुल 18 अभियोग पंजीकृत है। 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments