बिलरियांगंज : अवैध देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, 8 फरार
आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में बिलरियागंज पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब मौके से 03 अभियुक्त गिरफ्तार तथा अपमिश्रित शराब के साथ वाहन खाली शीशीयां, रैपर, कैरामल (केमिकल) एल्कोमीटर तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद।
पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को करीब 04ः00 बजे भोर में थानाध्यक्ष बिलरियागंज संजय कुमार मय हमराह एवम् स्वाट प्रभारी उ0नि0 राजेश उपाध्याय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र बिलरियागंज के ग्राम कोठिहर किशुनदेवपुर में छोटू सिंह के कच्चे मकान से 5 ड्रम में 1,000 लीटर अपमिश्रित देशी शराब (मिथाईल एल्कोहल) 80 पेटी में कुल 36,00 शीशी अवैध शराब एक मारुती अल्टो कार बिना नम्बर जिसमें 10 पेटी में 450 शीशी अवैध शराब, 1,000 खाली प्लास्टिक की शीशीया, 1,000 ढक्कन, 58 पत्ता रैपर लैला ब्राण्ड व बाम्बे विस्की, बारकोड स्टीकर, एक लीटर कैरामल (शराब को रंग देने वाला केमिकल), एक अदद एल्कोमीटर, एक प्लास्टिक की कूपी, एक अदद प्लास्टिक का मग, 50 अदद खाली गत्ता, एक अदद प्लास्टिक का टब, एक अदद तमंचा 315 बोर अवैध, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।
परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव, अखिलेश पासी पुत्र बिशुनधारी निवासी शहाबुद्दीनपुर, छोटू सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम कोठिहार थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अवैध अपमिश्रित शराब के भण्डारण पैकेजिंग एवं परिवहन व बिक्री में लिप्त अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव, जयदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर, हरिवंश उर्फ हन्सा उर्फ मन्सा पुत्र तपसी निवासी मधनापार, बंशराज उर्फ बैशी पुत्र अज्ञात निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज, राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम निवासी बहोरी फतेहपुर थाना बिलरियागंज, पप्पू सोनकर पुत्र शिवबचन निवासी कान्धपुर थाना बिलरियागंज, सन्तोष यादव पुत्र रामशबद निवासी शहाबुद्दीनपुर, प्रहलाद यादव पुत्र शिवबचन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर बिलरियागंज अंधेरे एवं भौगौलिक परिस्थितियो का लाभ लेकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के दौरान अभियुक्तगण द्वारा प्रतिरोध में पुलिस पर जान से मारने के नियत से गोली भी चलायी गई जिससे पुलिस ने प्रशिक्षित तरीके से बचाव करते हुये साहस एव सूझबूझ से गिरफ्तारी एवं बरामदगी कर जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रो में आम जनता के जीवन एवं स्वास्थ्य के लिये संकट बन चुके इस कुख्यात गैंग का पर्दाफाश किया है। प्रकरण में अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बिलरियागंज संजय कुमार मय हमराह, स्वाट टीम प्रभारी राजेश उपाध्याय मय टीम मौजूद थे।
आजमगढ़ रिपोर्ट



No comments