Breaking Reports

कप्तानगंज : स्कूल में चल रहे अवैध शराब के धंधे का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार





आजमगढ़ : अवैध शराब के निर्माण का पर्दाफाश, स्कूल में ही बनाई व पैकिंग की जा रही थी अवैध शराब। पुलिस ने बरामद की 5 ड्रम में 1000 लीटर अपमिश्रित शराब तथा एक मारूति ब्रेजा न0 UP47S9062 में 5 पेटी अपमिश्रित शराब प्रत्येक पेटी में 200ML के 48 पउवे कूटरचित विन्डसर, बाम्बे स्पेशल व्हिस्की, लैला देशी शराब ब्रांड के 1099 स्टिकर व क्युआरकोड 280 अदद 210 खाली प्लास्टिक की 200ML की शीशियां व 147 ढक्कन मय लेक्टोमीटर।

 अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक सुरेंद्र मिश्रा के महाविद्यालय से बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण करने के कारोबार का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व विधायक की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार पूर्व विधायक को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए लाइन सभागार में खुलासा किया कि जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर छापा मारा तो वहा गिरफ्तार तीन लोगों ने कप्तानगंज क्षेत्र में पूर्व विधायक के कॉलेज में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब को देशी व अंग्रेज़ी ब्राण्ड की शराब की बोतलों में तैयार किये जाने व सप्लाई की बात कही। पुलिस ने जब महाविद्यालय परिसर में छापा मारा तो वहां मौजूद पूर्व विधायक व उनके साथी शराब व अन्य सामानों में आग लगाने लगे। पूर्व विधायक को पकड़ने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। दोनों क्षेत्रों से पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख कीमत की शराब बरामद की व पूर्व विधायक समेत 5 को गिरफ्तार किया।



     पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि’ द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ’अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर’ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज बिमलेश कुमार मौर्य व मय हमराहियान तथा स्वाट टीम के सहयोग से शुक्रवार को समय 12ः30 बजे ग्राम पियरिया धर्मशाला में रामनयन स्मारक महिला महाविद्यालय के भीतर से अभियुक्त सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 रामनयन मिश्रा निवासी डिबनिया थाना अतरौलिया तथा यादव पुत्र बेकारू यादव निवासी डिबनिया थाना अतरौलिया के कब्जे से विद्यालय के भीतर से ही 5 ड्रम में 1000 लीटर अपमिश्रित शराब तथा एक मारूति ब्रेजा न0 UP47S9062 में 5 पेटी अपमिश्रित शराब प्रत्येक पेटी में 200ML के 48 पउवे कूटरचित विन्डसरए बाम्बे स्पेशल व्हिस्की, लैला देशी शराब ब्रांड के 1099 स्टिकर व क्यूआरकोड 280 अदद 210 खाली प्लास्टिक की 200ML की शीशियां व 147 ढक्कन तथा लैक्टोमीटर व पैकिंग के लिये सेलोटेप बरामद किया गया। मौके से सुरेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0 रामनयन मिश्रा निवासी डिबनिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ तथा श्री यादव पुत्र बेकारू यादव निवासी डिबनिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को पुलिस हिरासत मे लिया गया।

                     यह भी पढ़े 
                     बिलरियांगंज : अवैध देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, 8 फरार

       पूछताछ में सुरेन्द्र मिश्रा उपरोक्त ने बताया की वह अपने साथी प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ के साथ मिलकर अपने सहयोगियों सोनू यादव पुत्र ब्रह्मदेव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली आजमगढ़, मनोज सोनकर नि0 धर्मशाला पियरिया थाना अतरौलिया आजमगढ़, संतोष तिवारी नि0 कुशमहरा थाना कप्तानगंज आजमगढ़, सोनू यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव उर्फ तिलठू यादव नि0 सैदपुर बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ तथा अन्य के साथ मिलकर नकली अपमिश्रित शराब बनाकर सरकारी शराब का लेबल व क्यूआर कोड लगाकर आसपास के बजारों तथा जनपदो में विक्री करते है। प्राप्त धन का हम आपस में बटवारा करते है। दौरान कार्यवाही अभियुक्तों द्वारा पुलिस कार्यवाही का भरसक विरोध किया गया किन्तु पुलिस के द्वारा सख्ती से कार्यवाही करते हुए बरामदगी व गिरफ्तारी की गयी है। कृत कार्यवाही के सम्बंध में थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 177/18 धारा 255/420/467/468/471/272/273/186/189/353 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधि0 तथा 51/63 कापीराईट एक्ट बनाम सुरेन्द्र मिश्रा आदि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्गण का चालान न्यायालय किया गया। 

प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव नि0 शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज, सोनू यादव पुत्र ब्रह्मदेव नि0 आहोपट्टी थाना कोतवाली आजमगढ़, मनोज सोनकर पुत्र अज्ञात नि0 धर्मशाला पियरिया थाना अतरौलिया, संतोष तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 कुशमहरा थाना कप्तानगंज जनपद, सोनू यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव पुत्र तिलठू यादव नि0 सोनपुर बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात ये मौके फरार हो गये।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments