Breaking Reports

तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान के तहत की गई तमसा महाआरती




आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में इनरव्हील क्लब और भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ अलका सिंह और उनके पतिदेव डॉ एके सिंह के जन्मदिन पर सामूहिक रूप से समारोह पूर्वक पौधारोपण किया गया। तमसा महा अभियान के अन्तर्गत देर सायं गौरी शंकर घाट पर तमसा महाआरती की गई।   


इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, समाजसेवी तेज कुमार सिंह, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा, रितेश गोयल, आरटीओ के टैक्स सुपरिंटेंडेंट अनिल सहगल, सूबेदार एमबी सिंह, नगर पालिका से रविंद्र और जीतेंद्र आदि बहुत लोग तमसा परिवार के लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments