Breaking Reports

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी कोचिंग संचालक गिरफ्तार



आजमगढ़ : रानी की सराय पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में फरार चल रहे कोचिंग संचालक को जमालपुर भेलखरा गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। 
रानी की सराय थाना क्षेत्र के जमालपुर भेलखरा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र दिलराम यादव रानी की सराय कस्बा स्थित इंटर कालेज का अध्यापक था। वह स्कूल के पास ही कोचिंग सेंटर भी चलाता था। कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली एक छात्रा के साथ उसने अश्लील हरकत की थी। उसका किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोमवार को वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इधर आरोपित कोचिंग संचालक फरार हो गया। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने लोकलाज के भय से प्राथमिकी दर्ज कराने से इन्कार कर दिया था। परिजनों के इन्कार करने पर पुलिस ने स्वतः इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस फरार चल रहे आरोपित कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर रानी की सराय थाना के सब इंस्पेक्टर गिरिजेश ने फरार चल रहे कोचिंग संचालक चंद्रशेखर यादव को शुक्रवार की देर शाम को उसके गांव जमालपुर भेलखरा से गिरफ्तार कर लिया।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments