जिलाधिकारी की उपस्थिति में समाधान दिवस पर 267 में से 17 मामलों का निस्तारण किया गया
आजमगढ़ : शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 267 मामले आये, जिसमे से 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 250 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
जिलाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग, तहसील लालगंज की शिकायत ज्यादा मिलने पर पूर्ति निरीक्षक को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, या तो कार्य प्रणाली में सुधार लायें या तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याआें के निस्तारण करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0 रविन्द्र कुमार, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 वीके सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए देवेन्द्र पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, डीपीओ इफ्तेखार अहमद, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका, तहसीलदार लालगंज, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी बाल कुष्ण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments