Breaking Reports

पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर काशी को 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी



वाराणसी : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और उसे 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का नजराना पेश किया।
अपने 68वें जन्मदिन पर कल वाराणसी पहुंचे मोदी ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन बीएचयू एम्पीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जो काशी पहले भगवान भोलेनाथ के भरोसे ही थी, उसकी तस्वीर आज बदल चुकी है।
जनता को अपना मालिक और हाईकमान करार देते हुए प्रधानमंत्री ने 557 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की स्थिति में बदलाव लाना ही उनका मकसद है। मगर इस बात का भी ध्यान रखना है कि इसकी पुरातन धरोहर भी बनी रहे। पहले की सरकारों ने काशी को बस भोलेनाथ के भरोसे ही छोड़ दिया था। चार साल पहले यहां के लोगों ने बदलाव की ठानी और आज यहां की तस्वीर बदल चुकी है।
प्रधानमंत्री ने पुरानी काशी के लिये एकीकृत विद्युत विकास योजना और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास भी किया।
मोदी ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, उनका फायदा वाराणसी के साथ-साथ पास.पड़ोस के जिलों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके लिये यह बेहद सम्मान का अवसर है कि वह बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से देश को एक और वर्ष के समर्पण की शुरुआत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने वाराणसी को विश्वस्तरीय मूलभूत ढांचे से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है। मोदी ने इस मौके पर बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पौधारोपण भी किया।
उन्होंने कहा कि वाराणसी में हजारों करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं। मंडुआडीह फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है। गंगा पर सामनेघाट पुल बनाया जा रहा है। वाराणसी के हवाई अड्डे पर भी अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। काशी में सफर करना आसान हुआ है और इस शहर का सौंदर्य देखते ही बनता है।


आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments