Breaking Reports

जिंदा रहते अभिलेखों में किया मृत घोषित



आजमगढ़ : तहसील सगड़ी के कप्तानगंज थानांतर्गत भवनपुर गांव निवासी बंशराजी पत्नी स्व0 बोधन यादव के जिंदा रहते अभिलेखों में मृत घोषित संबंधी प्रकरण में चल रही ब्लाक व तहसील स्तरीय जांच अभी जस की तस है। उधर, गांव के बुजुर्ग पूर्व ग्राम प्रधान राममूरत मिश्र ने दावा किया कि बंशराजी देवी जिंदा हैं। बताया कि उन्होंने ही बंशराजी के जीवित होने संबंधी तमाम प्रमाण पत्र अपने हस्ताक्षर से दिए हैं। यदि उसके मृतक होने संबंधी किसी प्रमाण पत्र पर मेरे हस्ताक्षर हैं तो वे फर्जी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बताया कि वे भवनपुर ग्राम पंचायत के 1972 से 1982 तक तक ग्राम प्रधान रहे। कहा कि बंशरजिया तो अब भी जीवित है। गांव की महिलाओं को अब आगे बढ़कर उनके साथ खड़े होने की जरूरत है क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ। बेटियों का पालन-पोषण और शादी विवाह कैसे किया। लोगों ने घर से मारपीट कर भगा दिया और घर आदि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments