‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान की सफलता हेतु जिलाधिकारी की बैठक
आजमगढ़ : ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2018 तक चलया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी सम्भ्रान्त नागरिकों, एनजीओ, व्यापार मण्डल, आईएमए के सदस्यों की बैठक जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब इस अभियान से जुड़ें तथा सभी एनजीओ अपने स्वच्छाग्रहियों की संख्या बढ़ायें, जिससे कि 02 अक्टूबर तक कम से कम एक लाख स्वच्छता दूत जनपद में अपने काम (स्वच्छता ही सेवा) को आगे बढ़ा सकें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील किया है कि नगर क्षेत्र में नदी के किनारे पर शौच न करें। यदि कोई नगर पालिका क्षेत्र का पात्र व्यक्ति जिसको शौचालय प्राप्त नही हुआ है तो वह एलबीसी बाबू के पास जाकर अपना आवेदन कर सकता है। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को सूची के आधार पर शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल से कहा कि 02 अक्टूबर 2018 से सभी प्रकार के पालीथीन पर बैन लगा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी सहायता से हम लोगों ने जिस प्रकार तमसा सफाई अभियान चला रहे हैं, वह प्रेरणादायी है। यह अभियान कई चरणों में चलाया जायेगा। द्वितीय चरण में पौधरोपण किया गया तथा तृतीय चरण में घाटों का सौन्दरीकरण किया जायेगा
जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी सहायता से हम लोगों ने जिस प्रकार तमसा सफाई अभियान चला रहे हैं, वह प्रेरणादायी है। यह अभियान कई चरणों में चलाया जायेगा। द्वितीय चरण में पौधरोपण किया गया तथा तृतीय चरण में घाटों का सौन्दरीकरण किया जायेगा
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments