Breaking Reports

अवैध असलहा फैक्ट्री का फर्दाफाश, भारी मात्रा में गैरकानूनी देशी तमंचे एवं भट्ठी तथा बनाने के उपकरण बरामद


     
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि द्वारा जनपद में घटित हो रहें अपराधों को रोकने हेतु अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह के कुशल नेतृत्व मे थानाध्यक्ष महराजगंज अश्वनी पाण्डेय मय हमराह दिनांक-29.09.18 को क्षेत्र में कार्य सरकार में मामूर थे । जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि बीबीपुर देवारा में कुछ व्यक्ति अबैध असलहा बना रहे हैं ये लोग अबैध निर्मित असलहों को काफी दूर-दूर तक अपराधियों को बेचकर उँचा मुनाफा कमाते हैं जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता हैं और अपराध में वृद्धि होती हैं ।
      उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष महराजगंज की टीम ने बीबीपुर देवारा स्थित एक मडई पर समय करीब 04:00 बजे सायं एक बारगी दविश दी, तो मौके पर कुल 07 व्यक्ति भट्ठी जलाकर अवैध असलहा बना रहे थे । दविश के दौरान मौके पर एक व्यक्ति रामनाथ पुत्र श्यामदेव, निवासी-मकरा, थाना-रौनापार, गिरफ्तार हुआ तथा एक तमंचा बनाने की फैक्ट्री जिसमें 11 अदद देशी निर्मित तमंचा 315 बोर नाजायज व 25 अदद अर्द्धनिर्मित  तमंचा नाजायज 315 बोर, के साथ असलहा बनाने के उपकरण (भट्ठी ,रेती, छेनी, स्प्रिंग, कील, लोहे की पाइप, तार, लकडी की फट्ठी,लोहे व एल्युमिनियम की कटी हुई प्लेटे, शुम्मी, लाइटर, स्क्रू, सडसी ) बरामद हुआ । दविश के दौरान मौके की भगौलिक परिस्थितियों का लाभ लेकर 06 अभियुक्त भागने मे सफल रहें । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उनके नाम क्रमश: रमेश लोहार पुत्र लालबचन, निवासी-सहदेवगंज, थाना- महराजगंज, ओम प्रकाश मौर्य पुत्र राम दरश मौर्य, निवासी-जमुआवा, थाना-बरदह, विजय बहादुर साहनी पुत्र राम सूरत, निवासी- अराजी गौडिया, थाना-महराजगंज, सन्त विजय यादव, पुत्र कतवारु, निवासी-आताथाना-रौनापार,  प्रहलाद पुत्र फूलचन्द, निवासी- मनझरिया चतुर, थाना-महराजगंज, कन्हैया यादव पुत्र राजदेव, निवासी-आतानगर, थाना-रौनापार आजमगढ़ के रुप मे प्रकाश में आयें। मौके पर प्राविधानित कार्यवाही कर  अभियोग पंजीकृत किया गया।
                       इस गैंग द्वारा पिछले काफी दिनो से अबैध असलहे तैयार कर उत्तर-प्रदेश के पूर्वांचल एवम् बिहार के सीमावर्ती जनपदों मे अपराधियों को सप्लाई किया गया हैं । महराजगंज पुलिस द्वारा इस गैंग के अनावरण, गिरफ्तारी एवम् बरामदगी से जनपद एवम् आस-पास के क्षेत्रों मे अपराध एवम् अपराधियों पर अंकुश लगाने मे निश्चय ही सफलता मिलेगी ।
अनावरण व बरामदगी करने वाली महराजगंज पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया हैं।

आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments