Breaking Reports

मुठभेड़ में धरे गए विवेक हत्याकांड के आरोपी : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो घायल



आजमगढ़ : जहानागंज थाना पुलिस और अपराधियों के बीच शुक्रवार की भोर में गोधौरा-बजहां मार्ग स्थित सीही गांव के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस कार्रवाई में हत्या के मुकदमे में वांछित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, घायल अभियुक्त पवन यादव सिधारी थाना क्षेत्र बैठौली गांव व मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहाना थाना क्षेत्र के माहपुर (करहा) गांव निवासी अभिषेक चौहान जो वर्तमान समय में सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गोपालपुर का निवासी है, को पैर में गोली लगी है।

तीसरा आरोपी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव निवासी है। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल तमंचा और कारतूस बरामद किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में की।

बीते 20 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे थाना जहानागंज क्षेत्र में विवेक कुमार (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस के अनुसार, मौके से फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

No comments