आरूष ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में रचा इतिहास
आजमगढ़ : तीन दिवसीय यूपी स्टेट रैकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में हुआ था। इस प्रतियोगिता में जिला बैंडमिंटन संघ के खिलाड़ी आरूष श्रीवास्तव विजेता हुए। गोरखपुर में हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आरूष यूपीबीए के खिलाड़ी आकाश सिंह को सीधे गेमों में 21.15, 21.17से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व सेमी फाइनल मैच में आरूष श्रीवास्तव ने यूपीबीए के ही शिवम मिश्रा को तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21.13, 17.21, 21.12 से क्वार्टर फाइलन में नोएडा के आदित्य वर्मा को 21.12, 21.17 से पराजित किया था। आरूष ने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरू एवं मार्गदर्शक अजेन्द्र राय को दिया और कहा कि बगैर उनके यह मुकाम हासिल करना असंभव था। आरूष के पिता संजय श्रीवास्तव, कमिश्नरी में अधिवक्ता व माता रोली श्रीवास्तव गृहणी है। कामयाबी पर जिला बैंडमिंटन संघ के डा डीपी राय व सचिव डा पीयूष सिंह यादव 11 हजार रूपया नगद पुरस्कार दिया।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments