Breaking Reports

पत्नी के इलाज के लिए टेंपो पर सवार होकर जा रहे फार्मासिस्ट का उड़ाया पर्स



आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर तिराहे से मुकेरीगंज स्थित एक अस्पताल में दिया। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद एफआइआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने बैरंग लौटा दिया। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।
      फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर (अंबारी) गांव निवासी चीफ फार्मासिस्ट नईमुद्दीन शाह जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए हैं। वह सोमवार को दिन में पत्नी के इलाज के लिए शहर के मुकेरीगंज स्थित अस्पताल जाने के लिए करतालपुर तिराहे से टेंपो पर सवार हुए। उनका कहना है कि उसी समय एक युवती और तीन युवक भी कहीं जाने के लिए उसी टेंपो पर सवार हो गए। कुछ ही दूर जाने के बाद टेंपो में बैठा एक युवक यह कहकर रास्ते में उतर गया कि मुझे अभी कुछ काम है। साथ में बैठे अन्य युवक और युवती भी वहीं उतर गए। उनके जाने के बाद जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने अपना जेब चेक किया तो पर्स गायब देख सन्न रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी फौरन ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी पर दी। जहां से उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली भेज दिया गया।

पीड़ित का कहना है कि कोतवाली पहुंच कर जब उसने अपनी आपबीती कोतवाल को बताते हुए एफआइआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी। कुछ देर तक बैठाने के बाद कोतवाल ने कहा कि वे यह लिखकर दें कि मेरा पर्स कहीं गिर गया है। इधर मुकदमा दर्ज किए बगैर ही कोतवाल ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित फार्मासिस्ट का कहना है कि गायब हुए पर्स में 6700 रुपये नकदी के अलावा एटीएम, पैन कार्ड व आधार कार्ड रखा हुआ था। शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस तरह का कोई भी पीड़ित उनके पास नहीं आया और न ही घटना की उन्हें जानकारी है। अगर पीड़ित कोतवाली आता है तो उसका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments