शौचालय का सेफ्टी टैंक बना मौत का टैंक
आजमगढ़ : जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के मद्धेशिया गांव में एक व्यक्ति के घर काफी समय से बंद पड़े शौचालय के सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे दो लोगो की दम घूटने से मौत हो गई। जबकि बीच-बचाव करने उतरा एक युवक बेहोश हो गया। मौत की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि टड़वा गांव के रामचंद्र चौहान 45 वर्ष पुत्र लवटु का मकान बन रहा है। मकान के दूसरी दिशा में शौचालय के टैंक का निर्माण हुआ है। गुरुवार की शाम को निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी राजगीर सीताराम चौहान निर्माणाधीन शौचालय टैंक में लगे बांस बल्ली को निकाल रहा था कि तभी वह अचानक टैंक में गिर गया। काफी देर के बाद जब राजगीर वापस नहीं आया तो मकान मालिक भी टैंक के पास पहुंचा और टैंक के अंदर देखने लगा, देखा कि राजगीर टैंक में गिर गया है उसी समय मकान मालिक रामचंद्र चौहान भी टैंक में गिर गए तभी पड़ोस का युवक पंकज गौड़ पुत्र दिनेश गौड़ पर पहुंचा वह भी टैंक में गिर गया। सूचना फैलते ही अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनो को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने राजगीर सीताराम और मकान मालिक को मृत घोषित कर दिया युवक बेहोशी की हालत में है उपचार चल रहा है। दोनों मृतको के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
आजमगढ़ रिपोर्ट
No comments