Breaking Reports

आज़मगढ़ में बिना नंबर के अब नहीं दौड़ेंगे वाहन, पुलिस ने 200 वाहनों को किया सीज



आज़मगढ़ : यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आजमगढ़ पुलिस ने "वाहन पर नंबर नहीं, तो सड़क पर वाहन नहीं" अभियान के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में पुलिस ने 200 वाहनों को सीज किया।

एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, एएसपी यातायात विवेक त्रिपाठी एवं सीओ यातायात शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में यातायात माह 2025 के अंतर्गत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस कभी किन्नरों के जरिए लोगों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक कर ही है।

तो दूसरी तरफ उसकी ओर से बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों में हेलमेट का वितरण कर उनसे हेलमेट लगाने की अपील कर रही है। वहीं उसके द्वारा बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। यातायात माह के तहत चार दिनों में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चलते मिले 200 वाहनों को सीज किया है।

सीओ शुभम तोदी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करना और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है। इसी क्रम में बुधवार को सीओ यातायात शुभम तोदी ने काली चौरा तिराहे पर बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले 12 लोगों में हेलमेट का वितरण किया गया।

No comments