Breaking Reports

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर महिला मोर्चा ने चौराहे की सफाई



आजमगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा० संचिता बनर्जी के नेतृत्व में बवाली मोड़ स्थित लाईफ लाइन चौराहा से रोडवेज तक साफ-सफाई किया गया। सभी महिलाओं ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा संचिता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में विश्व पटल पर भारत का नाम गौरवान्वित हो रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से पंडित दीन दयाल की जयंती 25 सितम्बर तक कार्याजंलि सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि पूरा भारत स्वच्छ व सुन्दर हो और स्वच्छता मिशन में सभी लोग पूरा सहयोग कर अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।



इस दौरान उपस्थित महिला मोर्चे की पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा पूनम सिंह, बबिता जसरारिया, महामंत्री डा० अल्का सिंह, विभा बर्नवाल, जिलामंत्री श्रीमती माधुरी दूबे, संध्या राय सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

  आजमगढ़ रिपोर्ट 

No comments