Breaking Reports

अवैध अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शराब माफिया गिरफ्तार



आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ रविशंकर छवि द्वारा चलाये जा रहें अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30/09/2018 को थानाध्यक्ष तरवाँ श्री राजेश उपाध्याय मय हमराह के परमानपुर बाजार मे मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जरिकैन मे अपमिश्रित शराब लेकर, कही जाने के फिराक मे नहर पुलिया (खरिहानी रोड) पर खड़ा हैं। यह अपमिश्रित शराब का बड़ा कारोबार करता हैं। यदि शीघ्रता किया जाय तो उसे पकडा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष तरवाँ मय हमराह के मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर मय मुखबिर के पहुचे तो देखा गया कि एक व्यक्ति मकान के पास जरिकैन के साथ खड़ा हैं। पुलिस वालो को देखते ही भागना चाहा, जिसको चारो-ओर से घेर कर अपमिश्रित शराब से भरी जरिकैन के साथ पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुन्ना गुप्ता उर्फ लौटू गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता, निवासी-मौलानीपुर, थाना-तरवाँ, आजमगढ़ बताया।

गहन पूछाताछ पर पता चला कि अभियुक्त के मकान में अबैध शराब का निर्माण होता हैं जिसकी बरामदगी हेतु अभियुक्त के घर पर दविश दिया गया तो, दो व्यक्ति गैलरी के रास्ते पीछे की दीवार फान्द पर भागने मे सफल रहें। भागने वालो के नाम क्रमश 01. सोनू यादव पुत्र अज्ञात, निवासी.आहोपट्टी, थाना-कोतवाली, आजमगढ़ व 02. अरविन्द यादव पुत्र अज्ञात, निवासी-डिहिया, थाना.नंदगंज, गाजीपुर के रुप मे प्रकाश में आये। अभियुक्त के मकान से 10 जरीकैन रेक्ट्रिफाइड स्प्रिट प्रत्येक 40 लीटर कुल 400 लीटर, एक अदद प्लास्टिक का ड्रम टोटीयुक्त, 2 मीटर प्लास्टिक रबर की पाइप, 02 अदद सील करने का उपकरण, एक अदद प्लास्टिक की तगाडी, 80 अदद खाली प्लास्टिक की शीशी (प्रत्येक 200 ), 4344 अदद ढक्कन, 5200 अदद रैपर आदि बरामद हुआ।

इस गैंग द्वारा रेक्ट्रिफाइड स्प्रिट से अपमिश्रित शराब का निर्माण कर अबैध करोबार किया जाता हैं जो पीने वालो के स्वास्थ्य एव जीवन के लिए खतरनाक हैं। तरवाँ पुलिस द्वारा इस गैंग का पर्दाफाश कर एक सराहनीय कार्य किया गया हैं।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments