Breaking Reports

गोकशी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 217 किग्रा प्रतिबंधित गोमांस बरामद



आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गाँव में गोकशी हो रही थी। इसकी सूचना बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे रौनापार पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चॉदपट्टी गाँव में छापेमारी की। अब्दुल्लाह दीवान पुत्र समसुद्दीन निवासी चॉदपट्टी के घर से पुलिस ने 217 किग्रा गोमांस के साथ ही एक गाय और चार बैल बरामद किया। पुलिस ने मुलजिम अंसार अहमद पुत्र अली अब्बास और मोहम्मद नवाब पुत्र अरशद निवासी चॉदपट्टी थाना रौनापार को गिरफ्तार किया।
 मुलजिम अमिर पुत्र जुबेर,  अतीक पुत्र जुबेर, जैगम पुत्र जुबेर, अब्दुल्लाह पुत्र समसुद्दीन निवासी चॉदपट्टी थाना रौनापार एवं समीम निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने कुल  11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

No comments