प्रेमी प्रेमिका की चोरी से कर रहा था शादी, बारात जाने से पूर्व प्रेमिका पुलिस के साथ पहुंची
आजमगढ़ : मंगलवार की शाम को प्रेमी की बरात जाने से पूर्व ही प्रेमिका बरदह थाने पर दर्ज कराई शिकायत। प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस भूलनडीह गांव पहुंची। पुलिस को देखकर प्रेमी फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूलनडीह गांव निवासी 23 वर्षीय अजय यादव पुत्र भुल्लर यादव का जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र की एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। युवती ने बरदह थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि चार साल से शादी का झांसा देकर उक्त युवक उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रखा था। इसके चलते वह एक बार जब गर्भवती हुई तो उसने उसका गर्भपात भी करा दिया था। युवक के परिजनों ने भी उसी के साथ शादी करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी परिजनों ने युवक की शादी चोरी-छिपे दूसरे जगह तय कर दी। युवक की मंगलवार को बरात सरायमीर क्षेत्र में जाने वाली थी। शादी की जानकारी होते ही युवती अपने गांव की महिला व पुरुष के साथ बरदह थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी। बरदह थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत पर युवक की शादी रोकवा दिया गया है। युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है। यह मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र क है, इसलिए जो भी कार्रवाई होगी उसी थाने में की जाएगी।

No comments