युवा संसद कार्यक्रम 25 जनवरी को, तैयारी में जुटा भाजयुमो
आजमगढ़ : मंगलवार को नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो की बैठक जिलाध्यक्ष कमलेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष पांडे ने किया। 25 जनवरी को बलिया में आयोजित होने वाली युवा संसद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसे सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। क्षेत्रीय मंत्री हिमांशु राय ने बलिया में आयोजित होने वाले युवा संसद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष पटेल को संयोजक और अनुभव सिंह, अमित राय को सह संयोजक नियुक्त किया। कहा कि युवा संसद कार्यक्रम लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है। जनपद से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका होगी। केंद्र सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। इस बैठक में उपाध्यक्ष श्याम विक्रम यादव, अनुभव सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास मिश्रा, ओम प्रकाश पटेल, धीरेंद्र पटेल, शिवम मिश्रा, सुधाकर यादव, नागेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

No comments