सऊदी हत्याकांड : न्याय के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ : जनपद के तीन युवकों की सऊदी में हत्या को लेकर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में परिजनों के साथ प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया है कि विदेश मंत्री तत्काल सऊदी सरकार से पहल कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
रौनापार के जमीन रसूलपुर गांव निवासी शमीम अहमद, शफकत अहमद और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपार गांव निवासी फैयाज अहमद की सऊदी में हत्या कर दी गई। यह रियाद शहर में ड्राइविंग करते थे। पिछले कई दिनों से इन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पाने के कारण परिवार के लोगों ने इंडियन एंबेसी सऊदी अरब को इसकी सूचना दी, लेकिन दो दिन पूर्व तक एंबेसी द्वारा परिवार को कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई। दो दिन पूर्व अनाधिकारिक तौर पर यह सूचना मिली कि उनकी हत्या हो गई और परिवार चिंता में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सऊदी अरबिया सरकार से वस्तु स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की गई। साथ ही यदि हत्या हुई है तो स्थिति को स्पष्ट करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वहां की सरकार पर दबाव बनाएं जाने की मांग की है। ऐसे में विदेश मंत्री तत्काल सऊदी सरकार पर दबाव बनाएं और भारत के बेटों को इंसाफ दिलाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष के अलावा गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद, हरिराम यादव आदि उपस्थित थे।

No comments