सो रहे दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर की हत्या
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के देवकडी बसिरखा गांव में मंगलवार की रात को लगभग दो बजे मड़ई में सो रहे एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। वहीं मृत अधेड़ की पत्नी व विवाहित पुत्री को भी हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवकडी बसिरखा गांव निवासी 55 वर्षीय राम सरित राम पुत्र स्व. स्नेही मंगलवार की रात को भोजन कर अपने घर के सामने स्थित मड़ई में अपने पौत्र रोशन के साथ सो रहा था। पास में ही उनकी पत्नी 50 वर्षीय प्रेमा देवी भी सो रहीं थीं। परिजन का कहना है कि रात लगभग दो बजे तीन-चार की संख्या में आए हमलावरों ने कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से सोते समय राम सरित के ऊपर हमला कर दिया। दादा के ऊपर हमला होते देख पौत्र अपनी जान बचाकर चुपके से वहां से निकल लिया। राम सरित की हत्या के बाद हमलावर उसकी पत्नी प्रेमा देवी पर हमला कर दिया। इस बीच जान बचाकर भागा पौत्र रोशन ने घर में सो रही अपनी बुआ 30 वर्षीय मीरा देवी पत्नी सचिन को जगाते हुए सारी बात बताई। पिता व मां पर हमला करते देख मीरा ने प्रतिरोध करते हुए जब शोर मचाया तो हमलावरों ने उसे भी धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर जब तक परिवार के अन्य लोग जागते कि उसके पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी 100 की पुलिस ने मां-बेटी को घायलावस्था में एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, अतरौलिया थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ग्रामीण ने हत्या का कारण पट्टीदारों से चल रही भूमि विवाद व आशनाई की रंजिश बताया है। घायल मीरा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही निवासी रामबरन पुत्र बुझा राम, रामकेश पुत्र बाबूलाल व कालीचरण पुत्र बुनाई के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने हत्या व जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments