मण्डलायुक्त तथा डीआईजी ने थाना दिवस पर किया औचक निरीक्षण
आजमगढ़ : मण्डलायुक्त जगत राज तथा डीआईजी विजय भूषण ने स्थानीय थाना कोतवाली में आयोजित थाना दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका समयबद्ध और गुणात्मक निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने गत थाना दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति का जानकारी ली। निर्देशित किया कि थाना दिवस की सार्थकता बनाए रखने के लिए प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं स्थायी निस्तारण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निस्तारण की स्थिति से शिकायतकर्ता संतुष्ट हों। डीआइजी ने कहा कि छह जनवरी (रविवार) को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 के दौरान बड़ी संख्या में बाहर से परीक्षार्थी आएंगे। उचित स्थान के अभाव में व पेड़ों के नीचे, टिनशेड, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने एसएचओ विनय कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि रात में गश्त बढ़ाएं। जिन स्थानों पर परीक्षार्थी रात्रि व्यतीत करते हुए पाए जाएं वहां अलाव की अनिवार्य रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाए। इस अवसर पर एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, सीओ नगर इला मारनजी थे।

No comments