Breaking Reports

दहेज नही दिये जाने पर तोड़ी शादी



आजमगढ़ : मण्डलायुक्त जगत राज तथा डीआईजी विजय भूषण ने स्थानीय थाना कोतवाली में आयोजित थाना दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित अंबेडकरनगर जिले के बंगलापुर गांव निवासी सभापति सोनकर ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी नगर के मोहल्ला मुकेरीगंज निवासी बब्लू सोनकर के यहां तय की थी लेकिन अधिक दहेज की मांग के कारण शादी नहीं हो सकी।
   पीड़ित ने बताया कि वरच्छा का 20 हजार रुपये विपक्षी द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है। मांगने पर अपशब्द कहे जा रहे हैं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर मंडलायुक्त ने एसएचओ कोतवाली को निर्देशित किया कि साक्ष्य के आधार पर अविलंब विवेचना का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए तीन दिन में अवगत कराएं। 

No comments